Bandhan Bank Business Loan की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
- Bandhan Bank Business Loan आपको पूरे 25 लाख रुपए तक का मिल जाता है।
- Bandhan Bank Business Loan लेने पर ब्याज की दर 7.50% सालाना की लग जाती है।
- आप Bandhan Bank से Business Loan लेकर अपना बिजनेस और आसानी से बढ़ा सकते है।
- आपको बहुत कम दस्तावेजों पर लोन मिल जाता है।
- यहां पर किसी भी तरह का पेपरवर्क नही लगता।
- लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।
- लोन आप कही से भी किसी भी समय अप्लाई कर सकते है।
- बंधन बैंक लगभग 48 घंटे मे लोन की प्रक्रिया पूरी कर देता है और आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
Bandhan Bank Business Loan कैसे अप्लाई करे निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
Step 1. सबसे पहले Bandhan Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Step 2. वेबसाइट पर बिज़नेस वाले टैब पर क्लिक करे ।
ADVERTISEMENT
Step 3. फिर फ्रीडम मेनू के अंदर लोन फॉर स्मॉल बिज़नेस पे क्लिक करे ।
Step 4. उसके बाद आपके सामने चार ऑप्शंस खुलेंगे उसमेसे आपको स्मॉल एंटरप्राइज लोन ऑप्शन को सेलेक्ट करे ।
Step 5. स्मॉल एंटरप्राइज लोन ऑप्शन को क्लिक करतेहि आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
Step 6. उस फॉर्म में आपको आपका नाम ईमेल आयडी, फ़ोन नंबर, पिनकोड ,शहर का नाम , तथा आपके संस्था या बिज़नेस का नाम भर के उस फॉर्म के सबमिट कर देना है।
Step 7. फॉर्म सबमिट कर देने के बाद कुछ ही दिनोमे आपको बैंक की ओर से कॉल आएगा और आपसे आपकी जानकारी तथा आपसे आपके बिज़नेस से जुडी जानकारी पूछेंगे।
Step 8. उसके बाद वह आपको आपके जरुरी दस्तावेज लेके नदजीकी शाखा को भेट देने के लिए कहेंगे ।
Step 9. जैसे ही वो लोग आपकी लोन के एप्लीकेशन को स्वीकृत करते है वैसे ही लोन की राशि आपके चालू खाते में जमा करवा दी जाएगी।
Bandhan Bank Business Loan के संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं:-
1. बंधन बैंक कौन कौन से लोन देती है?
बंधन बैंक बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि देती है।
2. बंधन बैंक बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?
बंधन बैंक बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट 7.50% वार्षिक है।
3. बंधन बैंक बिजनेस लोन के तहत अधिकतम कितने रुपए देता है?
बंधन बैंक बिजनेस लोन के तहत अधिकतम 2500000 ।