ADVERTISEMENT
नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको यह जानकारी दूंगा कि अगर आप अपने 20s मैं है , या फिर आपकी उम्र 30 साल से कम है, तो आपको अपना पैसा कैसे Investment करना चाहिए?
बिसय चुने
How To Invest In Your 20s ?
दोस्तों यह एक ऐसा सवाल है जो कभी ना कभी किसी ना किसी व्यक्ति के दिमाग में आया ही होगा। अगर आपने अभी-अभी कमाना शुरू किया है शायद आप स्टूडेंट हो सकते हैं शायद आपको अभी जेब खर्च के लिए कुछ पैसे मिलते होंगे। आप इन पैसों को कैसे Invest कर सकते हैं और आप इन Investment को लेकर कैसे सोचे। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको ही की जानकारी देंगे कि आपको अपने Investment के बारे में सोचना कैसे चाहिए। क्योंकि अगर आपकी उम्र अभी 20 साल के आसपास है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय होता है अगर आप Investment शुरू करना चाहते हैं। क्योंकि आप जितनी जल्दी अपनी Investment करने शुरू करेंगे उतना ही ज्यादा आपको बेनिफिट देखने को मिलेगा। और आज की इस पोस्ट में हम चलेंगे ऐसा क्यों है?
ADVERTISEMENT
सबसे पहले तो हमारी दोस्तों आप से गुजारिश है कि अगर आपकी उम्र अभी 20 साल है तो आप कोई भी लोन ना लें।
Should you Take Loans in your 20s
दोस्तों अगर आप जब कभी भी लोन लेते हैं तो आप एक तरह से बंध जाते हैं। आप अगर कोई भी लोन ले रहे हैं तो आपको बात का ध्यान रखना है कि आप कम से कम लोग ही ले और अगर आप कोई लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट बहुत ही ध्यान रखना पड़ेगा। अगर तो आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं फिर भी हम समझ सकते हैं लेकिन अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं कार लोन ले रहे हैं तो आप यह चीज बिल्कुल भी मत करिए। लोन लेने से आप एक तरीके से बंध जाएंगे और आपको अपनी Investment करने में बहुत परेशानी हो सकती है।
अब हम बात करते हैं Insurance के बारे में कि अगर आप Investment शुरू करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको Insurance लेनी चाहिए।
Insurance
Insurance का सीधा सीधा मतलब है कि आप उस चीज के लिए प्लान कर रहे हो या फिर आप उस चीज से बचाव के लिए प्लानिंग कर रहे हो क्यों स्थिति आप नहीं चाहते कि आपके साथ हो जाए। दोस्तों आपकी सब कुछ भी कभी भी हो सकता है जिंदगी का यही असूल होता है। हमारी तरफ से भी दोस्तों आपको केवल दो प्रकार की Insurance रिकमेंड करी जाएंगी। लाइफ Insurance और हेल्थ Insurance। और अगर आपकी उम्र अभी कम है आपकी उम्र 20 साल के आसपास है तो आपको 10000000 रुपए तक का कवर तकरीबन 7000 प्रति साल यानी ₹500 पर महीने के मिल सकता है। आपको हेल्थ Insurance भी लेनी चाहिए अगर आपके मां-बाप हैं या फिर आपके कोई बच्चे हैं तो उन सब को भी आपको हेल्थ Insurance तिलवानी चाहिए। अगर आप किसी कॉर्पोरेट कंपनी में काम करते हैं तो वहां पर आपको आपके फैमिली मेंबर का भी कवर मिल जाता है।
तो आपको इन दो बातों का बहुत ध्यान रखना होगा अगर आप Investment शुरू करना चाहते हैं एक तो आपके पास कोई भी लोन नहीं होना चाहिए और दूसरा आपके पास है Insurance होनी चाहिए।
When You Should Start Investing?
लेकिन दोस्तों आपके दिमाग में भी यह सवाल आ रहा होगा कि हमें Investment कब शुरू करनी चाहिएं? जब आप अपने 20 साल में होते हैं तो आप ज्यादा नहीं कमा रहे होते हैं आपके पास जो कमाई होती है वह अभी थोड़ी बहुत ही होती है तो इस स्थिति में आपको टैक्स बिल्कुल भी नहीं देना होता है। आपको बिल्कुल भी टैक्स नहीं भरना होता है आप सरकार द्वारा बनाए गए टैक्स स्लैब से बहुत ही ज्यादा नीचे होते हैं। तो ऐसी स्थिति में आपको जो आपके हाथ में इनकम मिलेगी वह बहुत ही ज्यादा होगी।
लेकिन आपके दिमाग में अब तो एक सवाल आ रहा होगा कि आपको कितना पैसा Invest करना चाहिए? तो चलिए इसके बारे में आप जानकारी प्राप्त कर लेते हैं?
ADVERTISEMENT
What is right investment ratio?
दोस्तों आपको महीने में जितनी भी सैलरी मिलती है आप जितना भी कमाते हैं आपको उसका 20% Invest करना है। उदाहरण के लिए अगर आप महीने का ₹50000 कमाते हैं तो आपको उसका ₹10000 Invest करना होगा जो 50000 का 20 परसेंट होगा।
फर्ज कीजिए कि आपकी उम्र अभी 20 साल है और आपने 65 साल तक की उम्र में कायदे से Investment करनी है। आपको जो Investment करने को कहा जा रहा है आपने हर महीने वह Investment करनी है। और आप यह चाहते हैं कि 65 साल की उम्र तक आपके पास एक करोड़ पर होना चाहिए। लेकिन आपको मैं कोई बात बताना चाहता हूं हम जो 10000000 रुपए की बात कर रहे हैं उस समय के एक करोड़ नहीं है जब आप 65 साल के हो जाएंगे यह एक करोड़ है जब आप आज 20 साल की उम्र में Investment शुरू करने वाले हैं।
अगर आप दोस्तों 10% का रिटर्न अपनी Investment के द्वारा कमा सकते हैं। तो आपको हर महीने केवल ₹2000 Invest करने होंगे और वह पैसे 65 साल की उम्र में एक करोड रुपए बन सकते हैं अगर आप का सालाना इंटरेस्ट आपको 10 परसेंट मिल रहा है।
और यही अगर आप सोचिए अगर आप ₹2000 से ज्यादा पैसा डाल सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप ₹5000 डाल सकते हैं ₹10000 डाल सकते हैं तो सोचिए यह सारी राशि 65 साल की उम्र में कितनी बन जाएगी?
लेकिन अब एक उदाहरण के लिए आपको Investment जल्दी क्यों शुरू करनी चाहिए उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर देते?
Why it is important to start investing early in life?
फर्ज कीजिए अब आपकी उम्र 30 साल हो गई है और आप बिल्कुल एक जैसी चीज कर रहे हैं आप हर महीने ₹2000 Invest कर रहे हैं आपको 10 परसेंट का इंटरेस्ट मिल रहा है और इन्फ्लेशन जो कि महंगाई है वह पांच परसेंट है। तो आपको पहले जो 1,00,00,000 रुपए मिल रहे थे 65 साल की उम्र में वह अब आपको केवल 50,00,000 कर देने के लिए यानी आपकी राशि सीधा आधा हो गई है।
तो इसीलिए आपको अपनी Investment बहुत ही जल्दी शुरू कर देनी चाहिए?
लेकिन उसको आपने एक बात का ध्यान दिया होगा हम आपको जो 10 परसेंट का रिटर्न बता रहे हैं कि आपको 10% का रिटर्न मिलेगा वे आप कैसे कमा सकते हैं आपको राशि को कैसे Invest करना चाहिए आपको पैसे कैसे नष्ट करने चाहिए कि आपको हाई रिटर्न्स मिले।
Where you should invest for high returns?
दोस्तों आप कभी ना कभी कहीं ना कहीं तो सुना होगा किसी के मुंह से कि आप एफडी में Invest कर दीजिए लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको एफडी में बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए। अगर आपकी आयु अभी 20 साल के आसपास है तो आपको अपने पैसे को प्रोटेक्ट नहीं करना है आपने अपने पैसे को ग्रो करना है आपने अपने पैसे को बढ़ाना है। लेकिन जब आपकी उम्र ज्यादा होती है तब एफडी में Invest करना बिल्कुल सही रहता है क्योंकि तब आपने अपने पैसे को प्रोटेक्ट करना है। आपको बहुत सारे स्टोक्स को खरीद लेना है और उनको होल्ड करके रखना है। लेकिन अगर दोस्तों आपको अभी बिल्कुल भी आईडिया नहीं है कि आपको कहां पर Invest करना है तो आपको मुचल फंड मैं Invest कर देना चाहिए।
इनके अलावा आप गोल्ड में भी Invest कर सकते हैं। अगर आप गोल्ड में Invest करते हैं तो गोल्ड ने पिछले कुछ सालों से 10% का रिटर्न वापस किया है।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप अगर अपने 20 साल में है तो आपको कैसे Investment करनी चाहिए आपको Investment कब शुरू करनी चाहिए और आप अपने 65 साल तक की उम्र में कैसे एक करोड़ रुपया कमा सकते हैं?