एसबीआई बिज़नेस लोन के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
- एसबीआई बैंक के लोन का नाम SBI Simplified Small Business Loan है।
- SBI बैंक छोटे उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए एसबीआई सरलीकारत लघु व्यवसाय ऋण प्रदान करता है।
- अगर आप न्यू बिज़नेस शुरू ( Start New Business ) कर रहे है तो यह लोन आपके लिए है।
- यह एक ड्राप-लाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा है।
- पिछले 12 महीने में चालू खाते में औसत मासिक शेष राशि का 10 गुना ऋण राशि आप प्राप्त कर सकते है।
- State Bank Of India Business Loan की अधिकतम लोन अवधि 60 महीने तक है।
- एसबीआई बिज़नेस लोन की ब्याज दरें प्रतिस्पर्धी है और एमसीएलआर से जुडी हुई है।
- लोन के लिए मार्जिन 10% है।
- ऋण ( Loan ) लेने के लिए आपको ऋण राशि का 40% संपरसिक गिरवी रखना होगा।
SBI Business Loan कैसे अप्लाई करें निम्नलिखित हैं :-
ADVERTISEMENT
Step 1. सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिशियल “sbi.co.in/” वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद “Business” के ऊपर पर क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
Step 2. बिजनेस पर जाते हैं का “SME” का ऑप्शन आएगा वहां पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद “Simplified Small Business Loan (SSBL)” ऑप्शन खुलेगा वहां पर जाए।
Step 4. वहां पर आपको ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा “Apply Now” पर क्लिक करें।
Step 5. क्लिक करें करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूरा डिटेल भरना होगा, जैसा कि ऊपर इमेज में आप देख सकते हैं।
Step 6. पूरा डिटेल भरने के बाद सबमिट करते हैं ही आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस वेरीफाई किया जाएगा।
Step 7. इसके बाद अगले प्रोसेस में आपको आपका डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा और इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपको कॉल किया जाएगा।
SBI Business Loan के संबंधी FAQ’S निम्नलिखित हैं:-
1. मुझे व्यवसाय के लिए एसबीआई से कितना लोन मिल सकता है?
एसबीआई आपके बिजनेस के आधार पर आपको अधिकतम 25 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है।
2. एसबीआई बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है?
अगर आप एसबीआई बिजनेस लोन के लिए पात्र होते हैं तो 7 दिनों से 15 दिनों के भीतर ही एसबीआई बिजनेस लोन आपको मिल जाते हैं।