Ujjivan Small Finance Bank से पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- 50000 रूपए से 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
- आपको तुरंत बैंक अकाउंट में लोन मिल जाता है।
- किसी तरह के कोलेटरल (गिरवी) रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
- लोन अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही ज्यादा आसान है।
- लोन की रिपेमेंट के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय मिल जाता हैं। इस अवधि में ऊधारकर्ता अपनी सुविधानुसार ईएमआई चुन सकता हैं।
- लोन मंजूर होने मे केवल तीन दिन का समय (72 घंटे) लगता है।
- बहुत कम डाक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, (सिर्फ 3 महीने की सैलरी स्लिप व 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट)
ADVERTISEMENT
Ujjivan Small Finance Bank से लोन कैसे अप्लाई करें निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
Step 1. सबसे पहले उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की Official Website पर जाएँ।
ADVERTISEMENT
Step 2. अब यहाँ पर एक Form खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, Email ID, State का नाम, PIN Code, अपने रोज़गार की स्तिथि बतानी है, अपनी Monthly Income लिखनी है, और आखिर में यह लिखना है की आप कितनी राशि तक का लोन लेना चाहते हैं।
Step 3. यह Form भरने के बाद आपकी Loan Application बैंक को पहुँच जाएगी।
Step 4. अब आपको बैंक की तरफ से या तो Call आएगा या फिर वह आपको उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन से संभंधित Email या SMS के ज़रिये मैसेज करेंगे।
Step 5. बैंक के कर्मचारी आपसे आपकी सारी जानकारी मांगेगे और लोन से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न करेंगे, की आप किस वजह से लोन लेना चाहते हैं, कितना लोन लेना चाहते हैं, क्या काम करते हैं, आदि।
Step 6. बैंक के कर्मचारी आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज़ Upload करने को कहेंगे, ध्यान रहे आपको सभी दस्तावेज़ की Copy लगानी है, और वह सारे दस्तावेज़ भारत सरकार द्वारा प्रमाणित होने चाहिए।
Step 7. अब आपके दस्तावेज़ बैंक द्वारा Verify किए जायेंगे, और साथ ही आपकी दी हुई जानकारी को भी देखेंगे।
Step 8. अगर बैंक यह देखता है की आपकी सभी जानकारी लोन लेने के लिए एकदम सही है और आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए पूरी तरह Eligible हैं तो आपकी लोन Application Accept कर दी जाएगी।
Step 9. अब आपका लोन Approve हो जाएगा और लोन राशि आपके बैंक कहते में Transfer कर दी जाएगी।
Step 10. लेकिन अगर आप इस लोन के लिए पात्र नहीं पाए जाते तो आपकी Loan Application Reject कर दी जाएगी, और जो सेवा शुल्क आपने भरी है वह भी Refund नहीं होएगी।
Ujjvan Small Finance Bank से लोन संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं:-
1. मैं कितना उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन ले सकता हूं?
आप ₹50,000 से लेकर ₹15 लाख तक का उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन ले सकते हैं।
2. मैं कितना उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की चुकौती अवधि क्या है?
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की चुकौती अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक की है।