PayMe Loan App से लोन की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
ADVERTISEMENT
- यह ऐप आपको ₹2000 से लेकर ₹200000 तक का लोन उपलब्ध कराती है।
- यह ऐप हंड्रेड परसेंट पेपर लेस ऐप है अर्थात इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन ही लोन के रिकॉर्डिंग सभी प्रक्रिया कर सकते हैं।
- इस ऐप की सहायता से आप आसानी से एवं सबसे सुलभ तरीके से लोन ले सकते हैं।
- इस ऐप की मदद से आपको बहुत कम समय में आपके नाम से जो भी लोन अप्रूवल हुआ है उसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- इस ऐप में लोन लेने के रिकॉर्डिंग कोई भी शुल्क नहीं दिया जाता है।
- इस ऐप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मासिक किराए का भुगतान करने के लिए विशेष रुप से सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
PayMe Loan App से लोन कैसे अप्लाई करे निम्नलिखित हैं :-
Step 1. सबसे पहले PayMe Loan App को इंस्टॉल करें प्ले स्टोर से।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Step 2. फिर आपको I Agree पर क्लिक करना है, और सारी permissions allow कर देनी है।
Step 3. फिर आपको मोबाइल नंबर डालना है और रजिस्टर करना है।
Step 4. अब आपको अपनी पैन की डिटेल्स डाल देनी है, पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि।
Step 5. इसके बाद आपको अपनी सारी जानकरी डालनी है।
Step 6. इसके बाद आपको अपने दस्तावेज इसमें अपलोड करने है।
Step 7. इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे।
PayMe Loan App से लोन संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं:-
1. क्या PayMe India सुरक्षित है?
हां यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है यह कंपनी यूजर के डाटा सेफ्टी और सुलेक्यारिटी का विशेष ध्यान रखता है ।हम SHA-2 और 2,048-बिट एन्क्रिप्शन (मार्केट में सबसे मजबूत सुरक्षा प्रणाली) सिक्योरिटी का उपयोग करते हैं और SSL certificate का पालन भी करते हैं ।
2. क्या PayMe India RBI के साथ पंजीकृत है?
PayMe India Financial Services Private Limited, PayMe India के लिए एक RBI पंजीकृत NBFC ऋणदाता है।
3. PayMe India App से कितने तक का लोन ले सकते हैं?
PayMe India App से न्यूनतम 2000 से अधिकतम 2,00,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।