Nira Personal Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
- Nira Personal Loan App से आप ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- 3 से 24 महीने की किफायती EMI में पुनर्भुगतान कर सकते हैं.
- बैंक खाते में 24 घंटे में पैसे प्राप्त हो जाते हैं।
- NIRA Personal Loan App आरबीआई द्वारा संचालित एनबीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप है।
- इस ऐप से 100% पेपर ड्रेस ऑनलाइन प्रोसेस है।
- NIRA Loan App 6 भाषाओं में उपलब्ध है।
- लोन अप्लाई करने हेतु किसी भी प्रकार की CIBIL Score की जरूरत नहीं है।
- लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास बेसिक डॉक्यूमेंट है जैसे पैन, कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- एक बार लोन लेने के बाद आप यहां से आसानी से लोन ले सकते हैं।
Nira App से लोन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
Step 1 – सबसे पहले आप Nira App को Google Play Store से डाउनलोड कर ले और इनस्टॉल कर ले।
ADVERTISEMENT

Step 2 – अब अपनी भाषा चुने और अपने मोबाइल नंबर से Nira App पर रजिस्टर प्रोसेस कंप्लीट कर ले।
Step 3 – अब आपके सामने लोन प्रोसेस का तब खुलेगा लोन डिटेल भरें. और Process पर क्लिक कर दे।
Step 4 – अब कुछ प्रश्न आयेंगे उसे भरें और “Apply Now” पर क्लिक करें।
Step 5 – अब App आपसे कुछ Permission मांगेंगे आपको Allow करना होगा। इसके बाद नीचे Privacy Policy के बॉक्स पर टिक करना होगा और इसके बाद Okay, I Understand पर क्लिक करें ।
Step 6 – अब अपना मोबाइल नंबर दे, जो पैन कार्ड से लिंक हो, आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरें और “Register” पर क्लिक कर दे।
Step 8 – इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भरें और “Processed” पर क्लिक करें।
अगर आप Eligible होते है, तो आपको लोन ऑफर हो जायेगा
Step 9 – इसके बाद आपको KYC Complete करना होगा और Document Submit करना होगा।
पूरा प्रोसेस होने के बाद 24 घंटों के भीतर ही आपका लोन आपके बैंक में आ जाता है।
Nira Personal Loan App के संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं:-
1. नीरा ऐप क्या है?
नीरा ऐप पर्सनल लोन एप्लीकेशन है, जहा से इंस्टेंट ही पर्सनल लोन ले सकते है. नीरा ऐप RBI विनियमित कई NBFC और बैंकों के साझेदारी के साथ काम करता है।
2. क्या नीरा लोन ऐप आरबीआई रजिस्टर्ड है?
हां, नीरा लोन आरबीआई रजिस्टर्ड है और ये RBI द्वारा regulated कई बैंकों और NBFC के साथ काम करता है।
3. नीरा में लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
नीरा ऐप में लोन चुकाने के लिए 3 महीने से ले कर 24 महीनों तक का समय मिलता है।