एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI ) के फायदे निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
- कार्ड मिलने के 60 दिन के भीतर ₹2000 खर्च करने पर ₹500 वैल्यू के रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं.
- ग्रोसरी शॉपिंग, मूवीज और डाइनिंग के ₹150 से अधिक खर्चे पर 10 गुना रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं
- पेट्रोल पंप पर लगने वाला 1% सरचार्ज का ₹100 तक रिफंड मिल जाता है
- अगर साल में एक लाख रूपये से अधिक खर्चा SBI Credit Card से करते हैं तो अगले साल का एनुअल चार्ज(Annual Fee) नहीं लगता है
- इसमें आप एक add-on कार्ड की सुविधा ले सकते हैं, जो आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के लिए ले सकते हैं, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI) के लिए कैसे आवेदन करें निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
Step -1. सबसे पहले आप गूगल में सर्च करेंगे SBI simply click credit card apply online
Step -2. अब आपके सामने गूगल पर कुछ रिजल्ट आएंगे जिसमें की नीचे दिखाया गया है।
ADVERTISEMENT

Step -3. www.sbicard.com क्लिक करते हैं तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होता है इसमें आपको एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट (SBI Simply Click Credit Card) करना है और Apply Now वाले लिंक पर क्लिक करें।
Step -4. जैसे ही आप Apply Now पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने एक एसबीआई का फार्म ओपन (SBI Credit Card ka form open) होगा जिसमें आपको Personal Detail Fill करना है।
जिसमें कि आपको अपना नाम सिटी का नाम ईमेल ऐड्रेस और मोबाइल नंबर भरने के बाद सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना
Step -5. अब आपको बेसिक जानकारी डालना है जिसमें किया वर्क क्या करते हैं। आप की इनकम कितना है। यह सारी जानकारी भरने के बाद एक बार Form को Review कर ले।
रिव्यू करने के बाद आप आप इस फार्म को सबमिट कर दें।
Step -6. सबमिट करने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद कस्टमर केयर के द्वारा एक वेरीफाई कॉल कर किया जाएगा।
Step -7. जैसे ही आपका एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड वेरीफाई (SBI Simply Click Credit Card) होता है तो आपका कार्ड को कस्टमर केयर के द्वारा अप्रूव हो जाता है।
SBI Credit Card के संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं :-
1. SBI Credit Card Online Apply 2023 बिना किसी केवाईसी के आवेदन कैसे करें ?
SBI Credit Card Online Apply 2023 बिना किसी केवाईसी के आवेदन करने की पूरी जानकारी ऊपर दी गई है जिसे पढ़कर आप अपना क्रेडिट कार्ड आवेदन कर सकते हैं |