ADVERTISEMENT
आप सभी के लिए लाया इस ब्लॉग के द्वारा Navi Health Insurance के बारे में पूरी जानकारी लेकर यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप लोग Navi Health Insurance खरीदेंगे और इसको खरीदने से पहले आप Navi Health Insurance का बेनिफिट और Claim Settlements Ratio के बारे में जानेंगे हमारी इस आज की ब्लॉक के द्वारा। दोस्तों Navi Health Insurance कितनी उम्र में आप लोग ले सकते हो । और यह भारत में कौन-कौन से शहरों में रहने से आप ले सकते हो कितने रुपए की महीने की EMI से आप Navi Health Insurance खरीद सकते हो सभी प्रकार की जानकारी आपको आज हमारी इस ब्लॉग के द्वारा बताने जा रहे हैं । दोस्तों myindiaknowlwdge.com ब्लॉग जहां पर बैंक से जुड़ी जानकारी आपको, लोन से जुड़ी जानकारी आपको मिलता रहता है तो इसी चीज के लिए आप लोग कृपया करके हमारी ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कर ले नीचे रेड कलर बटन प्रेस करके और इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें हमारे यूट्यूब चैनल GbBengalTiger को सब्सक्राइब करें और दोस्तों कोई भी सवाल जवाब करना हो तो आप लोग हमारी ऑफिशल मेल पर मेल भी कर सकते हो । और दोस्तों इस पोस्ट के नीचे कमेंट भी कर सकते हो अगर पसंद आया Navi Health Insurance की इस ब्लॉग को तो दोस्तों आप लोग अपने दोस्तों को भी शेेेेेयर करके जानकारी दे सकते हो । तो चलिए कैसे Navi Health insurance को कैसे लेना है और आप लोग Navi Health Insurance को खरीदेंगे सभी प्रकार की जानकारी आपको नीचे दिया जा रहा है ।
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़े- Navi Loan Kaise Lete hain | Navi Personal Loan App | Navi Personal Loan App Review
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बिसय चुने
Health Insurance क्या है ?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और पोस्ट पर। Health Insurance किसी व्यक्ति की उस समय पर सहायता करती है जब उस व्यक्ति के पास आय का कोई साधन नहीं होता लेकिन फिर भी उसको अपना इलाज जारी ही रखना पड़ता है या फिर किसी और कारण से उसको पैसे की कमी पड़ गई है अपने इलाज के लिए तो यह Health Insurance उस व्यक्ति की बहुत ही ज्यादा सहायता कर सकती है । दोस्तों आपको पता है कि यह जो Health Insurance होती है हमारी कैसे सहायता करते हैं किस तरह से काम करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको किसी के बारे में जानकारी देने वाले है जो हमारी किस तरह से सहायता करते हैं। क्या आपको इस Health Insurance की प्रक्रिया के बारे में कुछ जानते हैं? आपने से बहुत से लोगों को पूरी इस वक्त इस पोस्ट को पढ़ रहा है उनको Health Insurance की जानकारी अच्छी तरह से नहीं होती थोड़ी बहुत जानकारी आपको होगी तो किसी को जानकारी होनी चाहिए वह नहीं होगी। तो आजकल कोई भी व्यक्ति कोई नई गाड़ी लेता है कोई नया आजकल तुम लोग कब कोई नया घर लेते हैं तब भी इंश्योरेंस कराते हैं यानी बीमा कराते हैं ताकि उनको अगर किसी कारण से उनकी गाड़ी को कोई नुकसान हो जाता है उनकी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है उनकी गाड़ी तो उनको उनका मुआवजा मिल सके। परंतु दोस्तों बहुत से लोग सेहत को बिल्कुल ही नजरअंदाज कर देते हैं, वह अपना Health Insurance या फिर Health Insurance कर आते ही नहीं है जोकि आने वाले समय में उनके लिए बहुत आवश्यक साबित हो सकता है । ऐसा करने से वह न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का भी बहुत ही ज्यादा नुकसान करते हैं। तो एक आंकड़े के अनुसार हमारे भारत देश में 70% से ज्यादा लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने आज तक अपना Health Insurance ही नहीं करवाया। बहुत से लोगों को तो इसकी जानकारी ही नहीं होती और कुछ लोगों को लोग पढ़े लिखे लोग होते हैं उनको इसकी जानकारी होती है फिर भी नहीं करा कर उनको अपनी किस्मत पर बहुत ज्यादा विश्वास रहता है। तो दोस्तों आज हम हमारी इस पोस्ट में आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि Health Insurance होता क्या है लोगों को इसकी जानकारी हो जाए ताकि वह भी जान सके कि जिस तरह से आप अपनी गाड़ियों का इंश्योरेंस कराते हैं उसी तरह से स्वास्थ्य का भी इंश्योरेंस बहुत जरूरी होता है ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सके और वह भी अपना Health Insurance या फिर Health Insurance करवा लें।
इसे भी पढ़े- Phonepe Loan Kaise Milta Hai : Phonepe Se Loan Kaise Le
तो आज हम आपको NAVI health insurance के बारे में बताने वाले है।
- आज हम जानेंगे कि असल में Health Insurance क्या है और इसके फायदे क्या है।कहते हैं वक्त का कोई भी भरोसा नहीं किया जा सकता कब वक्त कहीं पर भी पलटी मार जाए। ऐसे में दोस्तों अपने परिवार को और अब खुद को ऐसी कोई गलत स्थिति में पर जाने पर आप को Health Insurance बहुत सहायता करता है।इस प्रक्रिया में आपको जिस कंपनी से आपने Health Insurance लिया होता है आपको एक Premium भरना होता है । Premium भरने के बाद और Premium भरने के दौरान अगर उस व्यक्ति को कुछ भी हो जाता है। तब ऐसी स्थिति में Health Insurance वाली कंपनी उस मरीज के लिए अस्पताल का खर्चा दवाइयों का भुगतान आदि बहुत से महत्वपूर्ण सुविधाएं देती है सुविधाओं का खर्च उठाती है। आज के समय में इलाज का इतना महंगा होना Health Insurance बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है ।दोस्तों आपने यह जान लिया कि Health Insurance होती क्या है लेकिन कौन सी है Health Insurance सबसे अच्छी है कौन सी कंपनी सबसे बेहतरीन Health Insurance देती है यह जानना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि आज कल मार्केट में बहुत ही ज्यादा बहुत ही ज्यादा Health Insurance आ चुकी है।
- दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बहुत ही बेहतरीन है Health Insurance कंपनी जिसका नाम है ” NAVI health insurance”. यह वाली Health Insurance कंपनी बहुत ही ज्यादा बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद है।
- आज हम के बारे में बात करने वाले हैं। कि आप इस कंपनी से किस तरह से Health Insurance ले सकते हैं।
- आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए। आपको कितना Premium इस कंपनी को देना पड़ेगा । आपको Premium कितना देना पड़ेगा कब-कब देना पड़ेगा कितने समय के लिए देना पड़ेगा। आपको आपकी क्लेम की राशि कितने समय में मिल सकती है
- सबसे पहले बात कर लेते हैं इस कंपनी से अगर आप कौन लोन लेना है तो आपको प्यार किया eligibility पूरी करनी होगी
Eligibility
- NAVI health insurance से बीमा लेने के लिए आपकी उम्र, अगर 18 वर्ष होनी चाहिए आप छोटे से बच्चे हैं क्योंकि यह कंपनी बच्चों का भी बीमा करवा कर देती है तो बच्चों को अगर इस कंपनी से छोटे बच्चों को अगर इस कंपनी से बीमा करवाना है तो बच्चे कम से कम 91 दिनों के होने चाहिए। इस कंपनी के दिए जाने वाले Health Insurance पर आप की उम्र चाहे जितनी मर्जी हो आप Health Insurance करवा सकते हैं।
अब हम जान लेते हैं कि आपको कितने तक का Premium भरना पड़ेगा। - दोस्तों आपको यह कंपनी 5,00,000 तक का Health Insurance आपको देगी जिसमें आपको 1 महीने का ₹324 क्लेम देना पड़ेगा मतलब दिन का ₹11 यानी पूरे साल का ₹3670 ।
अगर आपको अपना Health Insurance खारिज करवाना हो तो। - ऐसी स्थिति में दोस्तों जिसमें आपको इस कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला Health Insurance खारिज करवाना हो या फिर खत्म करवाना हो रोकना हो तो आपको यह करने के लिए पहले 15 दिनों का समय दिया जाता है जिसमें यदि आप 15 दिनों में आप इस बीमे को खारिज करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं । जिसमें आपको आपके कुछ फंड्स भी वापस कर दिए जाते हैं।
- आपको इस Health Insurance का क्लेम कितने दिनों बाद मिलना शुरू हो सकता है।
दोस्तों आपको इस कंपनी के द्वारा यह जाने वाला क्लेम आपको पॉलिसी शुरू होने के 30 दिन बाद किया जा सकता है लेकिन 30 दिनों से पहले आपको क्लेम की कोई भी राशि नहीं दी जाती है।
इसे भी पढ़े – 5 Best Instant Loan Apps In India | Top 5 Instant Loan App In Hindi
NAVI health insurance से Health Insurance कैसे ले सकते हैं।
- बसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से NAVI Application को डाउनलोड कर लेना है।
- फिर इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है।
- फिर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी को चुन लेना है जो उसने अपने आप को दिखाई जा रही होगी ।
- कुछ पॉलिसी में आपको कुछ बातों पर जानकारियां देनी होगी। जिनको भरने के बाद आप Health Insurance को ले सकते हैं।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Health Insurance या फिर Health Insurance क्या होता है यह क्यों आवश्यक है लोगों को इस को क्यों कराना चाहिए क्यों उसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ओ साथी में हमने एक बहुत ही ही अच्छी Health Insurance कंपनी के बारे में भी जाना जिसका नाम NAVI health insurance है।
उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी संतोषजनक लगी होगी। दोस्तों अगर आपको कोई भी सुझाव हो तो आप हमको कमेंट में छूट सकते हैं या फिर अगर आपका कोई भी सवाल हो उसे भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं Health Insurance के साथ ताल्लुक रखता हुआ। आज के लिए बस इतना ही दोस्तों अगर आपने यहां तक पढ़ा है तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि समय निकालकर हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपसे मिलते हैं अगली पोस्ट में। जय हिंद वंदे मातरम
You Can Visit Our Other Blog Also
PhonePe Loan Kaise Milta Hai | PhonePe Loan Kaise Le Sakte Hai? | PhonePe Loan Kaise Le?
Google Pay Loan Apply Online : गूगल पे लोन कैसे ले – Google Pay Loan Kaise Le
Dhani One Freedom Card Kya Hai : Dhani One Freedom Card Apply Online
ADVERTISEMENT
Good deatils helpfull
ajitkumat11144444@gmail.com