ADVERTISEMENT
MoneyTap Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- मनीटैप एप से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, ताकि आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से घर बैठे लोन ले सकें|
- आप कम से कम ₹3000 उधार ले सकते हैं|
- आपके द्वारा उधार ली गई धनराशि पर ही ब्याज दर लागू होती हैं, ना कि आपकी पूरी स्वीकृति की सीमा पर।
- मनीटैप ऐप भारत में बना हुआ है और इसकी अपनी खुद की एनबीएफसी है।
- मनीटैप लोन एप पूरी तरह से विनियमित और कानूनी रूप का अनुपालन करता है|
- आपको बिना किसी संपार्श्विक समर्थन के सबसे अधिक आवश्यकता होने पर मनीटैप का क्रेडिट लाइन ऐप धन का उपयोग करने देता है|
- आप कहीं से भी किसी भी समय मनीटैप ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं|
- MoneyTap Loan App के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है|
- मनीटैप लोन एप भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शासित भारत में विनियमित वित्तीय संस्थानों के साथ काम करता है|
MoneyTap Loan App से लोन कैसे अप्लाई करते हैं निम्नलिखित हैं :-
ADVERTISEMENT
Step 1 – सबसे पहले अपने Play Store या App Store से Money Tap Personal Loan and Credit Line App को डाउनलोड कर लीजिये।
ADVERTISEMENT

Step 2 – इसमें आपको 3 Option मिल जाते हैं Sign In करने के आप Gmail, Facebook या मोबाइल नंबर से Sign Up कर सकते हैं. हमने आपको मोबाइल नंबर की Process बताई है।
Step 3 – इसके बाद आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Terms and Condition को Accept करके Get OTP वाले option पर क्लिक करें।
Step 4 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा. आप OTP को दर्ज करके Continue वाले Option पर क्लिक कर लीजिये।
Step 5 – अब आप अपने Gmail ID को भी लिंक कर लीजिये और जो Permission Money Tap App मांगता है उसे Allow कर लीजिये।
Step 6 – इसके बाद आप अपनी Basic Information को Fill कर लीजिये जैसे कि – Name, Date of Birth, Gender और City, और Next वाले option पर क्लिक करें।
Step 7 – अब आपको कुछ अन्य Detail भरने के लिए कहा जाएगा जैसा कि आपकी मासिक सैलरी, किस बैंक में आपकी सैलरी आती है, कैसे आपकी सैलरी आती है।
Step 8 – अब अपने Final Detail को Fill करके Money Tap App पर अपनी लोन लेने की Eligibility को Check कर लीजिये. इसमें आपको निम्न सारी Detail सही Fill करनी है जो Image में हैं।
Step 9 – इसके पश्चात आपको लोन की राशि, और Tenure को Select कर लीजिये. और अपने Important Document को अपलोड करके KYC Complete करवा लीजिये।
Step 10 – अब कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. कभी – कभी कुछ दिनों का समय भी लग सकता है।
Money Tap App लोन से सम्बंधित FAQ’s निम्नलिखित हैं :-
1. Money Tap App से कितना लोन मिलता है?
Money Tap App से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
2. Money Tap App से लोन मिलने में कितना समय लगता है?
सारी Information को सबमिट करने के 4 से 5 मिनट बाद Pre Approval मिल जाता है लेकिन KYC को पूरा करने के बाद Final Approval में कुछ दिनों का समय भी लग सकता है।
3. Money Tap App से संपर्क कैसे करें?
Money Tap App से संपर्क करने का सबसे अच्छा तरीका है आप hello@moneytap.com पर mail करें।