ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

How To Apply Loan Against LIC Policy|LIC जीबन बीमा से लोन कैसे ले ?

दोस्तो को शेयर जरूर करे

ADVERTISEMENT

दोस्तो LIC एक ऐसी बिस्वास निर्भर संस्था है जिस में हर भारतीय ने जीबन बीमा बनाके रखे है । आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा बताने वाले है कैसे आप लोग LIC जीवन बीमा की Loan Against Lic Policy ले सकते है । घर बैठे मिलेगा या हमको कहीं भी जाना पड़ेगा इसके लिए आपको पूरी जानकारी बताने वाला हु इस पोस्ट में ।

ADVERTISEMENT

दोस्तो पैसो की जरूरत सबको है । जिंदगी में रोजगार कर करके बस हमे जरूरत ही पूरा कर पाते है जीबन की परिबार की लेकिन कभी उस हिसाब से पैसा जमा नही पाते भबिस्य के लिए , लेकिन हा जरूर हम हर परिबार मैं ही ऐसा है जिसने LIC बीमा जरूर कराए है पैसा जोर जोर के हम LIC बीमा का जरूर प्रीमियम भर देते है और मुसिबत के समय किसीका जब हम हेल्प चाइये होता है तब हमें नही मिलती है कोई दोस्तो और रिस्तेदार से जब हम पैसो के बारे में पूछते है वो हमें सीधा मुह पर न बोल देते है । तब हम कुछ भी करके पैसा एक जुट करने में लग जाते है । दोस्तो फिर आपको बता दु अगर आपका कोई भी उपाय नही है पैसा को जुगाड़ करने का तोह आप अपना Loan Against LIC Policy के उपर ले सकते हो ।

Loan Against LIC Policy, LIC से लोन लेने का तरीका

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Loan against Lic Policy Details in Hindi

वैसे तो आपको बता दु LIC जीबन बीमा से Loan लेने की बोहत ही कम लोग ही सोचते है क्यों कि मिडिल क्लास लोगो के लिए LIC एक जीबन का बीमा है उनकी जाने के बाद उनकी परिवार का मदत मील परिबार में आर्थिक मोहोल सही रहे इसके लिये LIC बनाके जाते है और अपनी इनकम की हिसाब से उसकी प्रीमियम भरते है लेकिन बच्चें की भविष्य सोचके जरूर LIC जीबन बीमा बनाते है

लेकिन जब इंसान मुश्किल समय से गुजरता है तो क्या क्या नही सोचता क्यों कि पैसो की जरूरत से ज्यादा उस टाइम कुछ नही सोच पता तो बैंक से लोन लेने के बारे में सोचते है । तो ऐसे समय में आप LIC Policy के Against Loan के लोए मदत ले सकते है । Lic Policy के against loan लेने में कोई भी समस्या नही आती है , इसमे आपको कम ब्याज दर लोन प्राप्त हो जाते है ।

Loan Against LIC Policy Process

दोस्तो Lic policy के against loan लेने का जो सही पक्रिया है वो है ऑनलाइन आधार पर । और इसे आपको लोन का पैसा जल्दी और समय पर मिल जाता है और आपको ब्रांच के चक्कर भी काटने पड़ेंगे । LIC Policy से बिना परिसानी ही लोन ले सकते हो आपकी Lic Policy के Against । तो चलिए आज की ब्लॉग में इसी के बारे में आप सभी को समझाते है नीचे पढ़िए पूरी जानकारी कोई भी दिक्कत आये तो जरूर नीचे कमेंट करे ।

LIC POLICY के बदले लोन कौन ले सकता है

Who Is Eligible For Loan Against Lic Policy

दोस्तो अगर आप Lic policy के Against Loan प्राप्त करना चाहते हो तो कुछ योग्यता पूरा करने की अबश्यक है जो नीचे आपको बताने जा रहा हु :

  1. अगर आप Loan Against Lic Policy लेना चाह रहे हो तो एक भारतीय नागरिक होने की अबस्यकता है ।
  2. Lic policy के against loan लेने के लिए लोन उपबोक्ता की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाइये
  3. और लोन लेने के लिए भारतीय जीबन बीमा निगम ( ‘Life Insurance Corporation Of India’ ) ‘LIC’ में policy भी ले रखी होनी चाइये ।
  4. Lic policy के ऊपर लोन लेने के लिए आपकी 3 साल तक प्रीमियम भरना अबस्यक होता है ।, अगर आप 3 साल से पहले ही लोन आबेदन करना चाह रहे है तो बिल्कुल ही आप नही कर सकते हो LIC Policy के द्वारा Loan
  5. दोस्तो आपको लोन उतना ही मिओएगा जितना आपका surrender value होगा उसका 90% आप लोन ले सकते हो । सरेंडर वैल्यू क्या होते है यह मे आपको आगे चलके समझता हूं पोस्ट में
  6. और अगर Lic Policy पेडअप है तो सरेंडर वैल्यू की 85% तक ही लोन प्राप्त कर सकते हे ।

LIC policy Per Loan लेने के लिए जरूरी Documents

LIC Policy पर लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्ताबेज की जरूरत होती है जो कि मै आपको नीचे बात रहा हु वो कौन कौनसी कागजात है जिससे ‘LIC पर Loan’ मिल सकता है हमे ..

  1. आबेदन पत्र
  2. पालिसी लोन एप्लीकेशन
  3. एड्रेस प्रूफ ‘Address Proof’
  4. आइडेंटिटी प्रूफ ‘Identity Proof’
  5. बैंक एकाउंट पासबुक
  6. आपकी Lic पालिसी की ओरिजिनल दलील और प्रिंट कॉपी
  7. 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो कॉपी

LIC Policy Loan कैसे ले

Online Process आप LIC के ऊपर लोन लेने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस और ऑनलाइन प्रोसेस दोनो तरीके से ले सकते हो , ऑनलाइन लेने के लिए आपको सबसे पहले Lic की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके Licindia.in पर जाना होगा उसके बाद आपको साइट पर ऑनलाइन सर्विस की ठीक नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे वहां आपको ऑनलाइन लोन के ऑप्शन दिखेंगे जिसको आपको क्लिक करना है ।

यहां आपको लोन लेने के लिए 3 ऑप्शन मिलेगा और यहां आप LIC Policy के ऊपर लोन ले सकते हो । अब जब आप जैसे ही ऑनलाइन लोन को आबेदन करंगे तो आपको आपकी डिटेल्स भरके आपकी पालिसी नंबर देके आबेदन करना है , फिर से बताना चाहूंगा LIC Policy के ऊपर तब ही आप लोन ले सकते हो जब आपने Lic Policy ख़रीदके रखा है , और उसकी प्रीमियम 3 साल से ज्यादा समय से चला रहे है तब ही और अपने जितने भी 3 सालो भरा है उसका सरेंडर वैल्यू आपको कुछ परसेंटेज काटके दिया जाता है । अभी आपकी सरेंडर वैल्यू की 90% आपको लोन लिमिट मिलेगी ।

‘LIC Policy’ से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Lic की ऑफिसियल वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन करवाने की अबस्यकता है । जैसे ही आप रजिस्टर हो जाते है तुरंत लोग इन करे अपनी आईडी पर उसके बाद आपको Lic प्रीमियम सर्विस के लिए रजिस्टर कर लेने है , फिर आपको lic premium service के फॉर्म को भरना है प्रिंट आउट निकाल के उस फॉर्म को फीलड करना है ।

कुछ दिन बाद आपका वेबसाइट पर रजिस्टर पूरा हो जाएगा और आप Lic policy के ऊपर लोन ले पाओगे

Lic Policy लोन पर कितना ब्याज लगता है

दोस्तो अगर ब्याज दर की बात करे आप लोगो को ‘Loan Against LIC Policy’ की तो देखिये किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी की ब्याज एक जैसा नही रहती , कभी बढ़ते है कभी कम होते है तो इसीलिए आपको बताना चाहूंगा आप किसी नज़दीकी ब्रांच पर जाइये LIC की या तो अप्य किसी एजेंट द्वारा जानकारी ले , और वहां खोज ले ब्याज दर की और ऑफलाइन प्रोसेस की ।

LIC Policy मैं Surrender Value क्या होती है

‘Surrender Value Lic Policy’ में अगर आप अपनी LIC पालिसी के बदले में लोन लेना चाहते हो तो जरूरी है कि आपकी 3 साल तक या उससे ज्यादा समय के लिए Lic Policy को चलाना होता है उसके बाद आप अपनी पालिसी को सरेंडर करवा सकते हो और उसके बदले में आप लोन भी ले सकते हो ।

Loan Against LIC Policy – Details

ब्याज दर10-12%
लोन राशिUp to 90% of the surrender value
समयसीमा6 months
Pre-payment Charges & Foreclosure ChargesNil
पैसा भरने की समयBullet Repayment with an option to pay monthly interest
Loan Against Lic Policy Details

दोस्तो एक बात का ध्यान जरूर रखे ‘Loan Against Lic Policy’ मैं आप को यह निर्णय करना पड़ेगा कि आप ये ‘Lic Policy’ तोड़ के सही कर रहे हो या गलत । क्यों कि पैसे की जरूरत अगर ज्यादा हो तो यह हो सकता है अच्छे के लिए ही अपने सोच होगा । चलिए फिर दोस्तो उमीद करूँगा आपको हम समझ पाए है कैसे आप ‘Loan Against LIC Policy’ ले सकते हो । अगर अपको लॉस्ट अच्छा लगा तोह जरूर लाइक करे हमारी चैनल को सब्सक्राइब करे । और हमे ऐसे प्यार देते रहिये ।


दोस्तो को शेयर जरूर करे

ADVERTISEMENT

About G.B

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है G.B है में एक YouTuber, Entrepreneur, Digital Marketer और Influencer आप सभी का बहुत - बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग "Myindiaknowledge.com" में यहां पर Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Home Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App Related के पोस्ट मैं हर रोज देता हूं । अगर आपको हमारी ब्लॉग पसंद आये तो जरूर Subscribe कीजिये गा । धन्यवाद

Check Also

Privo Loan App से लोन कैसे लें | Privo Loan App Review |

Privo Loan App से लोन कैसे लें | Privo Loan App Review |

दोस्तो को शेयर जरूर करेPrivo Loan App ADVERTISEMENT Privo Loan App क्रेडिट लाइन देने वाला …

CashPo Loan App से लोन कैसे मिल सकता है? CashPo Loan App Review |

CashPo Loan App से लोन कैसे मिल सकता है? CashPo Loan App Review |

दोस्तो को शेयर जरूर करेCashPo Loan App ADVERTISEMENT CashPo Loan App एक आसान & जल्दी …

Leave a Reply

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

x