कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के फायदे निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
- कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) भी प्रदान किया जाता है।
- कोटक महिंद्रा बैंक के Virtual Debit Card के जरिए ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग इत्यादि की सुविधा प्राप्त कर सकता है।
- कोटक महिंद्रा बैंक के जरिए अगर ग्राहक को फिजिकल डेबिट कार्ड (Physical Debit Card) की आवश्यकता है तो वह इसके लिए भी अप्लाई कर सकता है।
- कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 6% तक का ब्याज दर प्रदान कर रहा है।
- कोटक महिंद्रा बैंक पर कोई भी ग्राहक Zero Balance पर अपना सेविंग अकाउंट खोल सकता है।
- कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को 811 सेविंग अकाउंट की सुविधा देती है।
- 811 सेविंग अकाउंट के जरिए आपको नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेफ्ट, आरटीजीएस आदि की सुविधाएं प्रदान की जाती है।
- कोटक महिंद्रा बैंक की 811 सेविंग अकाउंट को ग्राहक 5 मिनट में अपने मोबाइल से ओपन कर सकता है और अपनी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले निम्नलिखित हैं:-
ADVERTISEMENT
Step 1: हमें जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ऑनलाइन खुलवाना है तो इसके लिए हमें सबसे पहले कोटक महिंद्रा की वेबसाइट पर जाना होगा ।
Step 2: Kotak 811 की वेबसाइट open करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Name, Mobile Number और Email Id एंटर करके दोनो check box पर क्लिक करना है। और फिर Open Now पर क्लिक करना है ।
ADVERTISEMENT
Step 3: अब आपने जो मोबाइल नंबर डाले है उस पर एक OTP आएगा उसको यहा पर डाल कर Next पर क्लिक करना है।
Step 4: इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा जहा आपको Yes पर क्लिक करना है।
Step 5: इसके बाद आपको अपने PAN card और Aadhar card के नंबर डालना है। और फिर Next पर क्लिक करना। और terms and conditions के लिए continue पर क्लिक करना है।
Step 6: अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसको यहां पर भरकर next पर क्लिक करे।
Step 7: अब यह अपने आप आधार से जुड़े Address को ले लेगा। इसेक बाद आपको continue पर क्लिक है।
Step 8: अब आपको अपनी Personal details जैस नाम, पता, Date of Birth, पिता का नाम, Occuption आदि सभी जानकारी भरनी है। और Next पर क्लिक कर देना है।
Step 9: Nominee details डाल दें।
Step 10: अब आपने जो भी जानकारी डाली है उसको एक बार फिर से चेक कर लेना है। यदि सभी जानकारी सही है तो आप Continue पर क्लिक कर सकते है। और यदि कुछ edit करना है तो वो करके आप continue पर क्लिक कर सकते है।
Step 11: इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप KYC कैसे करवाना चाहते है। इसमें आप अपनी होम ब्रांच में जाकर या फिर आप जिस Address पर kyc एजेंट को बुलवाना चाहते है। वो एड्रेस डाल कर next पर क्लिक करना है।
Step 12: अब आपको Net Banking और मोबाइल बैंकिंग के लिए Password बनाना है।
Kotak 811 Zero Balance Account Opening Online से संबंधित FAQ’s निम्नलिखित हैं:-
1. कोटक 811 सेविंग अकाउंट पर कोटक महिंद्रा बैंक कितना ब्याज देती है ?
कोटक महिंद्रा बैंक 1 लाख रुपये तक की राशि पर 3.50 % प्रतिवर्ष और 1 लाख रुपये से 50 लाख रूपये तक की शेष राशि पर 4% प्रतिवर्ष ब्याज देता है।
2. Kotak Mahindra Bank Customer Care Number क्या है ?
कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर केयर नंबर 1860 266 0811 है।