बिसय चुने
LIC Jeevan Lakshya Kanyadan Policy Scheme 2021 | एल आई सी कन्यादान पॉलिसी पूरी जानकारी जाने पंजीकरण फॉर्म |LIC Kanyadan Table No 833 के बारे में सभी प्रकार जानकारी हिंदी में
ADVERTISEMENT
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को भारत देश की LIC ( जीबन बीमा ) कंपनी ने लांच किया है ताकि देश बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए शुरू किया गया है । ताकि भारत देश मे सभी पिता को अपनी बेटी के शादी और उच्य शिक्षा के लिए एक भारी पैसा एक समय पर मिल सके । इस स्कीम के तहत हमे क्या क्या और बेनिफिट्स मिलने वाले है चलिए आइये सभी इस पोस्ट में हम जांएगे।
ADVERTISEMENT
दोस्तो आप सभी ने कीसी ना किसी के मुह पर सुना ही होंगे एलआ। ईसी कन्यादान पॉलिसी के बारे में या तो फिर अपने फेसबुक , व्हाट्सएप्प , इंस्टाग्राम पर भी देखे होंगे Lic Kanyadan Policy के बारे में । इस स्कीम के तहत हम क्या क्या सुबिधा और पैसा वापिस पा सकते है आइये जानते है । आप मात्र 75 रुपय प्रतिदिन देके 11 लाख रुपय तक की राशि पा सकते है इस जीवन लक्ष्य कन्यादान पॉलिसी बीमा के मदत से । इसके साथ साथ इस पॉलिसी में बताया गया है अगर पॉलिसी चलते वक़्त पिता की मौत हो जाये तो आपसे और क़िस्त नही ली जाएगी । पिता की म्रत्यु होने पर परिबार से 5 लाख रुपय तक की राशि मिल जाएगी , पिता की एक्सीडेंट पर म्रत्यु हो जाने पर परिबार को एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के तहत 10 लाख रुपये मिलेगी । और इस पॉलिसी की और एक जो बाहुत ही अच्छी लाभ देगी परिबार को वो है बेटी की लालन पालन के लिए 50000 रुपय प्रति बर्स देगी । तो आज की इस पोस्ट पर हम आपको इसी LIC Kanyadan Policy के बारे में बताएंगे । उमीद है की आप लोगों को यह ब्लॉग से मदत और जानकारी दोनो मिलेंगी ।
Read Also – IDFC First Classic Credit Card Kaise Banwaye
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Important Point
- LIC में कन्यादान पॉलिसी नाम पर कोई भी पॉलिसी नही है इस पॉलिसी का जो नाम है जीवन लक्ष्य ( LIC Jeevan Laksya ) है । ग्राहक को इस प्लान को बताने समय कन्यादान पॉलिसी बताके ज्यादा अछे से समझया जा सके इसीलिए इस Lic Jeevan Laksya Policy को kanyadan policy भी कहाँ जाता है ।
- यह इंसुरनस प्लान बच्चे के नाम पर नही लिया जा सकता है । क्यों कि इस इंसुरनस प्लान को लेने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होने की अबस्यकता है इसीलिए बच्चे के उम्र कम होगी तो बच्चे की पिता या माता के नाम पर लिया जा सकते है ।
Recuirment
- इस एलआईसी जीबन लक्ष्य ( LIC Jeevan Lakshya) पॉलिसी को 15 साल से 25 साल के लिए लिया जा सकते है ।
- PPT मतलब Premium Payable Term – 3 साल । आप मान लीजिए 20 साल का टर्म रखा तो आपको सिर्फ 17 साल तक ही premium pay करना है ।
- Minimum Entry Age – यहां पर 18 साल की ज्यादा से उम्र के लोग LIC की इस बीमा को ले सकता है ।
- Maximum Entry Age – 50 साल उम्र ।
- Minimum Sum Assured – 1 लाख
- Maximum Sum Assured – No Limit
Read Also – IDFC first Select Credit Card Kaise Banwaye
LIC Jeevan Lakshya ( Kanyadan Policy Table No 833 ) Plan Benefits Example
कोई भी ब्यक्ति है जिसकी उम्र है 25 साल और उस ब्यक्ति की इस कन्यादान पॉलिसी में टर्म मान लेते है 21 साल के लिए खरीदा तो PPT के 3 साल के छूट तहत 18 साल ही उनको प्रीमियम देनी पड़ेगी । अभी Sum Assured 5 लाख की लेते है तो ऑयर अब समझते है पूरी प्लान कैसे काम करते है ।
दोस्तो अगर हम इस प्लान की उदाहरण से देखे 5 लाख के sum Assured पर अगर सालाना प्रीमियम देखे 27897 रुपय । अगर आप सालाना प्रीमियम भरना चाहते तो दे सकते है अगर 3 महीने में देना चाहते है दे सकते है । या तो आप 6 महीने में भी प्रीमियम दे सकते है । जब आपकी premium आपकी 18 साल अपने भर दिए होंगे तो बाकी 3 साल आपको कोई भी प्रीमियम खिड से नही देनी है वो सारी प्रीमियम एल आई सी द्वारा चलाई जाती है । उसके बाद आपकी 21 साल बाद maturity होकर आपको यह पॉलिसी की बेनीफिट्स सारी मिल जाती है । ₹10,64,500 रुपय इस jeevan Lakshya plan से । इसमे से 500000 रुपय आपकी Sum Assured और 5,14,500 रुपय Bonus और 50000 रुपय की final additional bonus मिल जाते है ।
In Case Death During Policy Term ( यदि पॉलिसी चलते वक़्त मृत्यू हों जाए पॉलिसी होल्डर की )
LIC Jeevan Lakshya ( Kanyadan Policy ) को चलाते समय कोसी भी पॉलिसी होल्डर का मृत्यु हो जाये तब उसकी नॉमिनी को क्या क्या बेनीफिट्स मिलने वाली है आइये जान लेते है ।
यदि पॉलिसी चलते समय किसी होल्डर की मौत पॉलिसी की 2 साल के बाद हो जाये तब उनकी नॉमिनी को Normal Death Benefits 500000 लाख रुपय और Accidental Death Benefits 500000 लाख रुपए ।
इये तो हो गयी Death Benefits जो कि इंस्टेंट मिल जाएंगे पॉलिसी होल्डर के परिबार को । इसके बाद 19 साल तक Sum Assured की 10% करके प्रति साल मिलने वाले है परिबार को जैसे कि इस ब्यक्ति ने 5 लाख का Sum Accured लिया था पॉलिसी पर तो इनकी मित्यु के बाद 19 साल तक 50000 रुपय करके हर साल उनकी फैमिली को मिलने बाले है । और 21 साल बाद फिर से पॉलिसी की Maturity होने पर फिर से 10,64,500 रुपय मिलेंगे पॉलिसी होल्डर की परिवार को।
तो देखा जाए तो सर्ब मोट 30 लाख 14 हज़ार रुपय का बेनीफिट्स मिलने बाली है पॉलिसी होल्डर की परिबार को अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाते है 2 साल के बाद पॉलिसी लेने के ।
Read Also – LIC Policy ki jankari hindi me: LIC बीमा की जानकारी हिंदी में
Who Can Buy Jeevan Lakhsya Policy – ( कोन कौन ले सकता है कन्यादान पॉलिसी को)
कोई भी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर और 50 साल के अंदर वहीं ब्यक्ति ले सकता है कन्यादान पॉलिसी LIC से । पुरुष , महिला सभी ले सकता है इस पॉलिसी को
कहाँ और कैसे इस LIC की Jeevan Lakshya प्लान को ले सकते है
LIC की इस पॉलिसी को हम किसी भी LIC के ब्रांच से ले सकते है और किसी भी एजेंट के द्वारा ले सकते है ।
क्या क्या दस्ताबेज की जरूरत हमे पड़ेगी इस Jeevan Lakshya कन्यादान प्लान को लेते समय
दोस्तो LIC की इस Jeevan Lakshya कन्यादान प्लान को लेने के लिए आपकी
आधार कार्ड , पैन कार्ड , फ़ोटो , बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ेगी ।
दोस्तो उमीद है कि आपको इस पोस्ट से हमने कुछ LIC Jeevan Lakshya Policy के बारे में बता पाए हु बाजार में जिसे कन्यादान पॉलिसी के नाम पर भी जाना जाता है ।