IDFC FIRST Bank Credit Card की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
- कार्ड लेने के 90 दिन के अंदर 15000 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 500 रूपए वेलकम बोनस मिलता है।
- ड्यू बैलेंस पर 9 प्रतिशत से 39 प्रतिशत तक ब्याज दर।
- 200000 रूपए तक पर्सनल एक्सीडेंट कवर (हर महीने कार्ड से कम से कम एक ट्रांजेक्शन होनी चाहिए)।
- ऑनलाइन शापिंग करने पर 6x रिवार्ड्स प्वाइंट मिलते हैं।
- ऑफलाइन शापिंग बिल पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड स्वेप करने पर 3x रिवार्ड्स प्वाइंट मिलते हैं।
- रिवार्ड्स प्वाइंट कभी भी एक्सपायर नहीं होते हैं।
- रिवार्ड्स प्वाइंट रीडीम करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।
- मूवी टिकट बुक करने पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट (महीने में केवल एक बार, 100 रूपए के टिकट पर)
- 1399 रूपए तक कंप्लीमेट्री रोड साइड एसिस्टेंट।
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड से महीने में 20000 रूपए या इससे अधिक खर्च करते हैं तो 10x रिवार्ड्स प्वाइंट मिलते हैं।
- 200000 रूपए तक पर्सनल एक्सीडेंट कवर (हर महीने कार्ड से कम से कम एक ट्रांजेक्शन होनी चाहिए)
- कार्ड लोस्ट लायबिलिटी 25000 रूपए तक।
- एटीएम से कैश निकालने पर 48 दिन के लिए ब्याज में छूट।
ADVERTISEMENT
IDFC FIRST Bank Credit Card कैसे अप्लाई करते है निम्नलिखित है:-
Step 1. सबसे पहले www.idfcfirstbank.com पर जाएं ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Step 2. अब यहां आपको अपना नाम, जन्म तिथि, और मोबाइल नम्बर इंटर करें और Get OTP पर क्लिक करें।
Step 3. अब अगले पेज पर OTP इंटर करें और टर्म्स और कंडीशन को अग्री करें और प्रोसीड करें।
Step 4. अब अगले पेज पर Gender,Address,pin code डाल कर प्रोसीड करें।
Step 5. इसके बाद अपनी ऑक्यूप्शन, कंपनी नाम, नेट मंथली इनकम इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपके लिए एक बेस्ट ऑफर खोजा जायेगा और आपके डाले गए डिटेल के हिसाब से अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल हुए तो आपके सामने क्रेडिट लिमिट शो होगी।
Step 7. जितनी अच्छी आपकी सिबील स्कोर होगी उतनी अच्छी क्रेडिट लिमिट होगी।अब आप प्रोसीड पर क्लिक करके अपना क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें
Step 8. अब अपनी करेंट एड्रेस डाले जिस पर आपको क्रेडिट कार्ड लेना है उसके बाद अपडेट एंड प्रोसिड पर क्लिक करें ।
Step 9. अपनी mother name और ईमेल आईडी डालनी है या ऑल्टरनेटिव मोबाइल नंबर डालें उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
Step 10. अब अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल दर्ज करें और टर्म्स एंड कंडीशन को अग्री करके सबमिट करें आपके नंबर पर ओटीपी सेंड की जाएगी उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हों जाएगी साथ ही आप को एक रिफरेंस नंबर मिल जायेगा। और 5 दिनों के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड आपको डिलीवर हो जायेगा।
IDFC First Bank Credit Card से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-
1. IDFC Credit Card application status कैसे चेक करें?
अपनी एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करने के लिए आप प्ले स्टोर से इसकी ऐप को डाउनलोड कर अपनी स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
2. IDFC Credit Card पर कितने रुपए का इंट्रेस्ट रेट देना होता है?
इस पर आपको लिए गए क्रेडिट पर शुरुआती 9% का एनुअल इंट्रेस्ट रेट देना होता है।
3. क्या IDFC Credit Card पूरी तरह से फ्री है?
क्रेडिट कार्ड पर केवल आपको किसी भी प्रकार का एनुअल फ्री देना नही पड़ता और यह लाइफटाइम फ्री है।