IDBI Bank से पर्सनल लोन लेने के फायदे निम्नलिखित हैं :-
ADVERTISEMENT
- IDBI Bank से प्राप्त पर्सनल लोन के द्वारा आप अपने निजी कार्य पूरे कर सकते हो।
- आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है, इसलिए यहां पर लोन के लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते है।
- आप IDBI Bank से लोन ऑनलाइन ही ले सकते है।
- कोई भी गारंटर या सिक्योरिटी की जरूरत नही होती।
- IDBI Bank से लोन लेने पर आपको 12 से 60 महीने तक का समय भी मिल जाता है।
- लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेज की जरूरत नही होती।
- IDBI Bank से लोन लेने पर अगर कोई समस्या हो तो आप customer care को call कर सकते हो आपको 24 घंटे सर्विस उपलब्ध करवाती है।
IDBI Bank से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें निम्नलिखित हैं?
Step 1. सबसे पहले आपको IDBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
ADVERTISEMENT
Step 2. अब आपको पर्सनल लोन के सेक्शन पर जाना है और उस पर क्लिक करना होगा।
ADVERTISEMENT
Step 3. अब आपको अप्लाई वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और रजिस्टर करना है।
Step 5. फिर अपको कुछ details डाल देनी है।
Step 6. फिर आपको अपने KYC दस्तावेज अपलोड करने है।
Step 7. फिर आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है।
Step 8. फिर आपका लोन अप्रूव्ड होते ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
IDBI Bank से पर्सनल लोन लेने की संबंधी FAQ’s निम्नलीखित है :-
1. क्या मैं पर्सनल लोन के लिए फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दरों में से चुन कर सकता हूं?
IDBI बैंक केवल फिक्स्ड दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। आवेदक दोनों के बीच चयन नहीं कर सकते।
2. IDBI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?
IDBI बैंक ने अपने पर्सनल लोन आवेदकों के लिए किसी विशिष्ट कट–ऑफ क्रेडिट स्कोर का उल्लेख नहीं किया है। हालांकि, 750 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों के पास आमतौर पर कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्राप्त करने की अधिक संभावना होती है।
3. आवेदक IDBI बैंक से लिए गए अपने पर्सनल लोन का भुगतान कैसे कर सकते हैं?
पर्सनल लोन आवेदक अपनी सैलरी/सेविंग अकाउंट से EMI का पेमेंट करने के लिए निर्देश सेट कर सकते हैं।
4. मैं एक गैर–नौकरीपेशा पेशेवर हूं जिसका IDBI बैंक में सेविंग/लोन अकाउंट नहीं है. क्या मैं IDBI बैंक से पर्सनल लोन ले सकता हूं?
नहीं, जिन गैर–नौकरीपेशा पेशेवरों का IDBI बैंक में सेविंग/लोन अकाउंट नहीं है वे पर्सनल लोन नहीं ले सकते क्योंकि IDBI बैंक सिर्फ उन लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनका बैंक के साथ संपत्ति और लायबिलिटी का संबंध है।