HDFC Business Loan की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- एचडीएफसी बैंक के बिजनेस लोन की राशि 40,00,000 रुपए तक है। जिसको बिना किसी जमानत के लिया जा सकता है।
- इसकी समयावधि 12 से 48 महीने तक की होती है।
- पहले के बिज़नेस लोन को ट्रांसफर करने पर आपको 15.75% का ब्याज दर लोन राशि पर लगेगा।
- इसकी प्रोसेसिंग फीस 0.99% है।
- यदि आपका पहले से ही कोई बिजनेस लोन चल रहा है तो उसे आप एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं और अन्य फायदे उठा सकते हैं।
- आप अपने बिजनेस लोन की योग्यता को केवल 60 सेकेंड के अंदर एचडीएफसी बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर check कर सकते हैं।
- आप इस बिजनेस लोन के साथ लाइफ इंश्योरेंस भी ले सकते हैं। यह सुविधा आपको बहुत ही थोड़े प्रीमियम को देकर मिल जाएगी।
- लाइफ इन्शुरन्स लेने पर आवेदक की मृत्यु होने पर यह पालिसी उसके फैमिली की रक्षा करेगी।
एचडीएफसी बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
Step 1. सबसे पहले आप HDFC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Step 2. आपके सामने बिजनेस लोन से संबंधित जानकारी आ जाएगी, दी गई जानकारी को पढे और दिए गए ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करे।

Step 3. अपना फोन नंबर दर्ज करें और खुदकों रजिस्टर करें।
अब अपनी डिटेल्स सही से दर्ज करे और आवेदन प्रक्रिया पूरी करे।

Step 4. अब अपना first name और last name डाल दें।

Step 5. अब अपनी city select करले, जहा आप रहते है।

Step 6. फिर अपनी employment details डाल दें।

Step 7. अब अपनी income की सारी जानकारी डाल दें।

Step 8. फिर आपका लोन approved हो जाता है।

Step 9. आपको अपनी KYC करनी होगी और लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
HDFC Business Loan के संबंधी FAQs निम्नलिखित हैं :-
1. HDFC बिजनेस लोन की अधिकतम लोन राशि कितनी है?
आमतौर पर HDFC बैंक अधिकतम 40 लाख रुपय तक का बिजनेस लोन प्रदान करता है। हालांकि कुछ चुनिंदा स्थानों में यह राशि 50 लाख रुपए तक है।
2. क्या एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए किसी सुरक्षा या गारंटर की आवश्यकता है?
नहीं, HDFC बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए किसी संपार्श्विक, सुरक्षा या गारंटर की कोई आवश्यकता नहीं है।
3. एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर
HDFC बिजनेस लोन से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए अप नीचे दिए गए नंबर पर कस्टमर करे से संपर्क कर सकते है।
1800 202 6161 / 1860 267 6161
My India Knowledge India's No 1 Personal Finance Blog

